
Event Detail
- Start Date 03/08/2021
- Start Time 11:00 AM
- End Date 03/08/2021
- End Time 03:00 PM
- Location अकलेरा झालावाड़
08 मार्च 2021 अकलेरा- आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोविड़-19 के परिपेक्ष में केशव आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल, अकलेरा महाविद्यालय मे आयु संवाद व्याख्यानमाला कार्यक्रम के प्रथम चरण का प्रारम्भ 08 मार्च सोमवार को किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अवनेश श्रृगीं ने बताया की यह अभियान 30 अपै्रल तक चलेगा जौ दौ चरणो मे सम्पन्न किया जायेगा प्रथम चरण का कार्यक्रम आॅनलाईन किया जायेगा जिसमे महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षा के विशेषज्ञ प्रोफेसर कोविड़-19 महामारी के लिए आयुर्वेद पर अपने व्याख्यान देगे तथा द्वितीय चरण का कार्यक्रम आॅफलाईन किया जायेगा जिसमे महाविद्यालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा अकलेरा तहसील मे स्थिति विद्यालयो तथा महाविद्यालयो मे एवं पंचायत स्तरीय गाॅव-गाॅव में स्वास्थ के प्रति जनजागरुकता अभियान मेरा स्वास्थ मेरी जिम्मेदारी के अन्तर्गत चलाया जायेगा महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया की आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति के माध्यम से आम जन कोरोना सक्रमण से अपना बचाव कर सकता है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ.राजेन्द्र कुमार शर्मा प्रो. शरीर रचना विभाग मे आयुर्वेद के सिद्वान्त एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली औषधियो के बारे मे जानकारी प्रदान की कार्यक्रम डाॅ.गुलाबचन्द मीना ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा डाॅ.स्नेहदीप सोनी ने कार्यक्रम आभार व्यक्त किया इस अवसर पर आयु संवाद टीम सदस्य डाॅ.धर्मेन्द व्यास, डाॅ.स्नेहा रावल एवं डाॅ.रीना गौतम उपस्थित रहे।