Event Detail
- Start Date 03/24/2021
- Start Time 10:00 AM
- End Date 08/24/2021
- End Time 06:00 PM
- Location अकलेरा
अकलेरा- 24 मार्च बुधवार, केशव आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल तथा निरोगधाम जनकल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चांे के शारीरिक विकास, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु पुष्य नक्षत्र पर प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक निरोगधाम हाॅस्पिटल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गजवाडा़ (बनेठ) एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय, जावर में निःशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन रखा गया।
तथा गजवाड़ा ग्राम के विद्यार्थीयो व ग्रामीण को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोविड़-19 के परिपेक्ष में ’’आयु संवाद’’ कार्यक्रम ’मेरा स्वास्थ मेरी जिम्मेदारी’ के तहत आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण से अपना बचाव हेतु जागरूक किया।
केशव आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.अवनेश श्रृगीं ने बताया की स्वर्णप्राशन एक संस्कार है जो पुष्य नक्षत्र पर ही बच्चों को कराया जाता है जो बालको में क्षमता बढाकर शारीरिक व मानसिक बल प्रदान करता है। तथा उपरोक्त शिविर में 204 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया व शिविर में डाॅ.राजेश धाकड़, डाॅ.रीना गौतम, डाॅ.धर्मेन्द्र व्यास, डाॅ.बीना मीणा, कालूलाल प्रजापत, कमलेश, संजय मेहरा ने अपनी सेवाऐं दी।