Event Detail

  • Start Date 06/21/2021
  • Start Time 07:00 AM
  • End Date 06/21/2021
  • End Time 09:00 AM
  • Location अकलेरा

अकलेरा 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केशव आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल के विद्यार्थीयों, अधिकारियों, कर्मचारियो द्वारा अपने परिवार के साथ ‘‘योग के साथ रहो, घर पर रहो‘‘ थिम पर अपने परिवार के साथ आॅनलाईन योगाभ्यास किया कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वस्थ्यवृत योग विभाग की डाॅ. रंगोली रानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कंवरलाल मीणा पूर्व विधायक मनोहरथाना ने योग पर प्रकाश डालते हुए योग को जीवन में नित्य सम्मलित किये जाने का आव्हान किया। जिससे स्वास्थ्य निर्मल रहे काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अवनेश श्रृंगी ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रातः काल में आॅनलाईन योगाभ्यास कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जायेगा जिसमें विद्यार्थीयो को नियमति रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया। विज्ञप्ति में बताया गया है कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा योग विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार को डाॅ. प्रमोद कुमार शर्मा पूर्व प्रोफेसर आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर तथा डाॅ. निरज साहिल योग विशेषज्ञ तथा डाॅ. महेश दिक्षित प्राचार्य आयुर्वेेद महाविद्यालय उदयपुर ने वेबिनार के समापन सत्र् को संबोधित करते हुए योग एवं यम-नियम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डाॅ. गुलाबचन्द मीणा, डाॅ. स्नेहदीप सोनी एवं डाॅ. महेन्द्र कस्वां असिस्टेन्ट प्रोफेसर ने अपनी सेवाऐं प्रदान की।