Event Detail

  • Start Date 03/15/2021
  • Start Time 11:00 AM
  • End Date 03/15/2021
  • End Time 04:00 PM
  • Location अकलेरा (जावर)

अकलेरा (जावर):- केशव आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल अकलेरा, झालावाड के द्वारा आयु संवाद व्याख्यानमाला अभिायान कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार 15 मार्च 2021 को वैश्विक महामारी कोविड- से बचाव जनजागरण के अन्तर्गत कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय ग्राम जावर के विद्यार्थीयों मे रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने मेरा स्वास्थ मेरी जिम्मेदारी व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। जिसमे महाविद्यालय की कायचिकित्सा प्रभारी डाॅ.रीना गौतम विद्यालय छात्राओं को कोरोना सक्रमण के बचाव के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु विभिन्न योग मुद्राओं, दिनचर्या, ऋतुचर्या व स्वास्थ रंक्षण विषय पर अपना व्याख्यान देकर जागरूक किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.अवनेश श्रृगीं ने बताया की इस अवसर पर निःशुल्क एवं परामर्श शिविर का आयोजन भी रखा गया जिसमे महाविद्यालय के चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा वृदा अवस्था मे होने वाले रोगो जोडो का दर्द, कमर दर्द, गठिया, शुगर, बल्ड प्रेशर एवं उदर रोगो पर तथा स्त्री जनित व्याधियों श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर एवं आदि व्याधियांे का निःशुल्क उपचार प्रदान किया