Event Detail
- Start Date 05/15/2022
- Start Time 09:25 PM
- End Time 05:00 PM
- Location Aklera, Jhalawar
दिनांक 15/05/2022 को संस्थान में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” एवं “आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY 2022)” के अंतर्गत “संहिता एवं मौलिक सिद्धान्त विभाग” द्वारा `Model Preparation Competition´ का आयोजन किया गया l
जिसमें वैद्य अनिल कुमार, सहायक आचार्य, संहिता एवं सिद्धान्त विभाग के निर्देशन में, आयुर्वेदाचार्य द्वितीय वर्ष के छात्रों ने विभागीय प्रदर्शनालय हेतु मॉडल्स का निर्माण किया l
जिसमें उन्होंने बड़े उत्साह एवं इच्छाशक्ति का परिचय देते हुये उत्कृष्ट कार्य किया l
संस्थान परिवार समस्त छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनायें देता है l
माननीय निदेशक महोदय, एन.जे.एस.एस. ने इस कार्यक्रम हेतु सभी छात्रों को शुभेच्छा प्रेषित की तथा छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु निम्न पुरस्कारों की घोषणा की,
जिसमें प्रथम पुरस्कार (2100 रुपये नगद, वैजयंती एवं प्रशस्ति पत्र),
द्वितीय पुरस्कार (1500 रुपये नगद, वैजयंती एवं प्रशस्ति पत्र),
तृतीय पुरस्कार (1100 रुपये नगद, वैजयंती एवं प्रशस्ति पत्र) एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l
इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के संहिता एवं मौलिक सिद्धान्त विभाग में विभागीय प्रदर्शनालय की स्थापना की गयी l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मनोज कुमार शर्मा, प्राचार्य, सूरजमल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल, नैनीताल उपस्थित रहे l
जिन्होंने इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की तथा छात्रों एवं संस्थान के संकाय सदस्यों को शुभकामनायें दी l
कार्यक्रम की अध्यक्षता, प्राचार्य प्रो. अनुपम पाठक ने की, जिन्होंने छात्रों को योग का महत्त्व समझाते हुये, जीवनशैली में योग को अपनाने की सलाह दी l