Event Detail

  • Start Date 09/15/2025
  • Start Time 11:00 AM
  • End Date 09/23/2025
  • End Time 04:00 PM
  • Location अकलेरा, झालावाड़

केशव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेद सप्ताह के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन में आयुर्वेद के महत्व को समझाना और दैनिक जीवन में इसके प्रयोग के प्रति जागरूक करना था।

आयुर्वेद सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में जाकर BAMS के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के माध्यम से छात्रों को आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या और आचार रसायन विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार संतुलित आहार, सही जीवनशैली और ऋतु अनुसार आचरण अपनाकर व्यक्ति स्वस्थ और निरोग रह सकता है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने यह भी कहा कि आयुर्वेद सिर्फ़ उपचार पद्धति नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की संपूर्ण कला है। शिविरों के माध्यम से युवाओं में आयुर्वेद को लेकर नई चेतना जागृत हुई और उन्हें इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।