Event Detail
- Start Date 06/21/2024
- Start Time 01:00 PM
- End Date 06/21/2024
- End Time 04:00 PM
- Location Aklera
केशव आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अकलेरा झालावाड़ में 10वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ शुरू हो गई है ।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह बिश्नोई ने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोटोकॉल “ स्वयं एव समाज के लिए योग” थीम के अनुसार सोमवार से महाविधालय में योग पूर्वाभ्यास शुरू हुआ। प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास बिलकुल निःशुल्क है। पूर्वाभ्यास में स्कंध चक्र, त्रिकोणासन, कटिचक्रासन, ताङासन, वृक्षासन, भद्रासन, वज्रासन, भ्रामरी, सीतली, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम आदि का अगला पूर्वाभ्यास योगप्रशिक्षक डॉ. कृष्णगोपाल द्वारा कराया जा रहा है ।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी योग दिवस के आयोजन की ज़िम्मेदारी महाविधालय के स्वस्थवृत्त व योग विभाग के शिक्षकों व स्टाफ़ को दी गई है ।