Event Detail

  • Start Date 07/10/2025
  • Start Time 12:00 PM
  • End Date 06/21/2025
  • End Time 12:00 PM
  • Location अकलेरा

गुरु-शिष्य परंपरा की दिव्यता और भारतीय संस्कृति की आत्मा को समर्पित गुरु पूर्णिमा पर्व गुरुवार को केशव आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, अकलेरा में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि वंदना एवं वेद-मंत्रोच्चार से हुई। इसके पश्चात छात्रों द्वारा भजन, कविताएँ, गुरु-वंदना और प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हो गया।

इस पावन अवसर पर प्रिंसिपल, डीन अकाडमिक, समस्त फैकल्टी मेंबर्स एवं विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने गुरु की महिमा एवं जीवन में गुरु के महत्व पर अपने विचार साझा किए और गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।