Event Detail

  • Start Date 06/21/2025
  • Start Time 06:00 AM
  • End Date 06/21/2025
  • End Time 12:00 PM
  • Location अकलेरा

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतवर्ष में योग सप्ताह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन हो रहा है। अलवर नगर के केशव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में, 11 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसकी श्रृंखला में “योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ” थीम के आधार पर आज दिनांक 21/06/2025 को योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग निधि के साथ सामान्य योगाभ्यास में महाविद्यालय के सभी अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, योगाभ्यास का संचालन स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ संतराकुमारी धाकड़ एवं योगाचार्य डॉ. कृष्ण गोपाल जी के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के
प्राचार्य डॉ. परेश कटारिया ने सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया और महाविद्यालय की एन.जे.एस.एस. इकाई के सहयोग से योग आधारित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मोहम्मद एम्तिआज़्ज़, डॉ.शंकर लाल जाट, डॉ. ललित कुमार नागर एवं श्री हरिओम शास्त्री ने किया।