Event Detail
- Start Date 08/15/2022
- Start Time 10:45 AM
- End Time 05:00 PM
- Location Aklera, Jhalawar
75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर झालावाड़ के अकलेरा क़स्बे में निरोगधाम जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में NJSS संस्था के केशव आयुर्वेदिक महाविधालय, NJSS मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, महात्मागांधी कॉलेज ओफ़ नर्सिंग, झालावाड़ नर्सिंग कॉलेज, मनु पब्लिक स्कूल, NJSS स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,चिकित्सकों, एवं कर्मचारियों एवं आमजन समेत 1500 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। तिरंगा रैली का भव्य शुभारम्भ प्रातः 10 बजे निदेशक श्रीमान कँवरलाल मीणा ने हरी झंडी दिखा कर किया ।
तिरंगा रैली के प्रभारी डॉ. स्नेहदीप सोनी ने बताया कि तीन बत्ती से मुख्य बाज़ार होते हुए तहसील रोड तक रैली का मार्ग रहा, जिसके द्वारा आम जन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा आहावन के प्रति जागरूकता का संदेश पहुँचाया गया।
रैली के पश्चात सायंकाल में केशव आयुर्वेदिक महाविधालय में भव्य सांस्कृतिक कार्य का आयोजन किया गया, जिसका सुभारंभ प्राचार्य अनुपम पाठक व मुख्य अतिथि श्रीमान कँवरलाल जी मीणा ने किया ।
सांस्कृतिक संध्याक़ालीन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गाने, नृत्य, नाटक व कविताओं से सबका मन मौह लिया।

















