Event Detail

  • Start Date 10/30/2021
  • Start Time 09:25 PM
  • End Date 09/04/2021
  • End Time 05:00 PM
  • Location Aklera, Jhalawar

अकलेरा। केशव आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस व धनवंतरी जयंती के पावन अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आरोग्य सप्ताह के अंतर्गत रविवार को कस्बे के निरोगधाम हॉस्पिटल में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह काढ़ा मौसमी बीमारियों से लड़ने में कारगर साबित होगा। इस मौके पर डॉक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा, डॉ नेहा सेन,डॉ इंदु बाला, समस्त आयुर्वेदिक कंपाउंडर कालूलाल, कमलेश, राजाराम, भगवानदास, रामस्वरूप, रामचंद्र लववंशी आदि मौजूद रहे