Event Detail
- Start Date 08/30/2021
- Start Time 08:50 PM
- End Date 08/30/2021
- End Time 12:10 PM
- Location Aklera, Jhalawar
केशव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अकलेरा में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में जगत गुरु भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह कार्यक्रम में आयुर्वेद ज्ञान गंगा साप्ताहिक उत्सव का सुभारम्भ संस्था के निदेशक भगवती बाई मीना के द्वारा इसी माह की 25 तारीख को किया गया। जिसमें प्रथम दिन कृष्णवंदन आयुर्वेद की उत्पत्ति एवं प्रयोजन के बारे में वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया । सर्वद्रव्यम पंचभौतिकम पर डॉ मोहन लाल जायसवाल ने अपने विचार रखे। दश्यन्ति दोषा , धारणाता धातवः पर डॉ हीरालाल चौबीसा ने अपने विचार रखे । प्रतियोगिता एवं खेलों का आयोजन डॉ राजेश धाकड़ उप प्राचार्य केशव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने किया । इस आयुर्वेद ज्ञान गंगा सप्ताह का समापन दही हांडी, सांस्क्रतिक कार्यक्रम,कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कर कॉलेज प्राचार्य डॉ अवनेश श्रृंगी के द्वारा समापन किया गया ।
इस साप्ताहिक क्रायक्रम में प्रोफेसर डॉ प्रिया चंद्रकांत ठाकुर , डॉ सुधीर अम्बोरे ,डॉ सरोज ओझा , डॉ सुशीला शर्मा ,डॉ महेंद्र कस्वां, डॉ सनेहदीप सोनी,डॉ गुलाब मीना, डॉ रीना गौतम ,डॉ स्नेहा रावल ,डॉ सुनीता डूडी, डॉ बीना मीना ,डॉ वीरेंद्र विश्नोई ,डॉ भानुप्रिया चौधरी , डॉ बबिता मीना ,डॉ सुमन मीना ,डॉ कृष्ण गोपाल ,डॉ रंगोली शर्मा ,हरिओम शास्त्री,तथा एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग से ओंकार सिंह का सहयोग रहा।