Event Detail
- Start Date 06/20/2022
- Start Time 06:45 PM
- End Time 05:00 PM
- Location Aklera, Jhalawar
अकलेरा कस्बे में सोमवार को केशव आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के द्वारा 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव एवं भारतीय चिकित्सा पद्वति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 8 वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन जागरण रैली का आयोजन किया गया।
रैली को संस्था के निदेशक व पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा व प्राचार्य अनुपम पाठक के द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।जो तीन बत्ती चौराहा से शुरु होकर रामद्वारा चौराहा,तहसील गली,पुराना बस स्टेण्ड, उपखण्ड कार्यालय से होते हुए वापस तीन बत्ती चौराहा पर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजेश धाकड़,डॉ. किशोरी यादव, डॉ.विरेन्द्र विश्नोई,डॉ. चन्द्रप्रकाश, डॉ. शंकरलाल, डॉ. प्रवीण प्रजापत, डॉ. विश्वास विधाते,डॉ. अनिल कुमार, डॉ. स्नेहद्वीप सोनी,डॉ. दीपक कुमार,डॉ. अमोल, डॉ. पुनित भारद्वाज,डॉ. केदार कुलकर्णी,डॉ. गीता, डॉ. सविता,डॉ. पूजा, डॉ. सुनिता और डॉ. इमतीयाज
आदि मौजूद रहें।